सीआईए डबवाली ने ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लुधियाना के एक फोटो स्टूडियो चलाने वाले युवक को करीब 62 लाख रुपये की 311.48 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है। आरोपी का नाम अजय कुमार उर्फ ‘अजादी’ है, जो अब्दुलपुर बस्ती, लुधियाना का रहने वाला है। डीएसपी (मुख्यालय) कपिल अहलावत ने बताया कि आरोपी के नशा तस्करी में शामिल होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर सीआईए टीम ने गांव मांगेआना के पास कालांवाली रोड पर नर्सरी के निकट दबिश दी और आरोपी को काबू किया। उसकी स्वेट शर्ट की जेब से पारदर्शी पन्नी में 311.48 ग्राम हेरोइन मिली। थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।डीएसपी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी के खिलाफ थाना डिवीजन-5 लुधियाना में लड़ाई-झगड़े और जान से मारने की धमकी देने का मामला पहले से दर्ज है। वह लुधियाना में फोटो स्टूडियो चलाता है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह हेरोइन पंजाब से लेकर आया था और डबवाली व सिरसा में सप्लाई करने वाला था।डीएसपी ने बताया कि ऑपरेशन ट्रेक डाउन के अंतर्गत डबवाली पुलिस द्वारा अब तक 31 केस दर्ज कर 49 तस्करों को गिरफ्तार करके एक करोड़ रुपये से ज्यादा का नशा बरामद किया गया है।