लुधियाना सेंट्रल जेल में नशे का जाल उजागर : सहायक अधीक्षक समेत तीन गिरफ्तार
लुधियाना की केंद्रीय जेल में नशे का गोरखधंधा उजागर हुआ है। सहायक जेल अधीक्षक सुखविंदर सिंह को दो विचाराधीन कैदियों के साथ नशा सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तीनों पर आरोप है कि वे जेल के अंदर...
लुधियाना की केंद्रीय जेल में नशे का गोरखधंधा उजागर हुआ है। सहायक जेल अधीक्षक सुखविंदर सिंह को दो विचाराधीन कैदियों के साथ नशा सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तीनों पर आरोप है कि वे जेल के अंदर नशीले पदार्थों की सप्लाई का संगठित नेटवर्क चला रहे थे।
थाना नम्बर 7 में जेल अधीक्षक द्वारा दर्ज रपट के अनुसार, सुखविंदर सिंह कैदियों को संरक्षण देकर नशा सप्लाई करवाता था। जांच में सामने आया कि उसने दो हवालातियों दीपक और फिरोज के साथ मिलकर नशीले पदार्थों को जेल के भीतर पहुंचाने की योजना बनाई थी। गिरोह एलईडी लाइटों की बॉडी में टेप लगाकर नशा छिपाता था, ताकि तलाशी में इसका पता न चल सके।
मामला तब सामने आया जब डीएसपी सिक्योरिटी जगजीत सिंह ने अचानक जेल का निरीक्षण किया। तलाशी के दौरान एलईडी लाइटों में छिपाए नशीले पदार्थ और 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि बरामद सामान हवालाती दीपक और फिरोज का था, जिसे सुखविंदर सिंह की मिलीभगत से जेल के भीतर लाया गया था।
जेल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस नशा रैकेट में जेल के अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी शामिल तो नहीं हैं, और जेल के भीतर ऐसे कितने नेटवर्क सक्रिय हैं।