नशा तस्करी का आरोपी गिरफ्तार
फिरोज़पुर, 12 जुलाई (निस) नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए, फ़िरोज़पुर पुलिस ने थाना सिटी जीरा के बस्ती मच्छियां के पास, माता दा मंदिर निवासी रछपाल सिंह उर्फ गोरा को गिरफ्तार कर उससे 3...
Advertisement
फिरोज़पुर, 12 जुलाई (निस)
Advertisement
नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए, फ़िरोज़पुर पुलिस ने थाना सिटी जीरा के बस्ती मच्छियां के पास, माता दा मंदिर निवासी रछपाल सिंह उर्फ गोरा को गिरफ्तार कर उससे 3 किलो 500 ग्राम हेरोइन और दो लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। ज़िला पुलिस प्रमुख भूपिन्दर सिंह सिद्धू ने बताया कि सीआईए स्टाफ जीरा की टीम एक गोपनीय सूचना के आधार पर चुरस्था टिंडवा-चोहला स्थित बस स्टैंड पर पहुंची तो एक युवक किट बैग पहने खड़ा था। पुलिस को देखकर वह खिसकने लगा। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 3 किलो 500 ग्राम हेरोइन और 2 लाख रुपये बरामद हुए। सदर जीरा थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Advertisement
×