हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की निगरानी में हो ड्रग मनी की जांच : जाखड़
चंडीगढ़, 16 जून (एजेंसी)
पंजाब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की निगरानी में मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त में धन के इस्तेमाल की जांच किए जाने की मांग की, ताकि इसके ‘शक्तिशाली लाभार्थियों’ का पता लगाया जा सके।
जाखड़ ने कहा, ‘ड्रग मनी ट्रेल में पैसे का पता लगाना जरूरी है, इसके बिना पंजाब से मादक पदार्थों को जड़ से खत्म करने की कवायद न केवल निरर्थक है, बल्कि एक दिखावा भी है।’ उन्होंने कहा, ‘मादक पदार्थ के आदी हजारों लोगों और छोटे लोगों को गिरफ्तार करने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। बड़ी मछली को पकड़ना होगा।’ जाखड़ ने कहा, ‘बड़ी मछलियों को पकड़ने और अंतिम लाभार्थियों को गिरफ्तार करने के लिए धन के लेनदेन का रूट पता करना होगा, चाहे वे पार्टी लाइन से हटकर काम करने वाले नेता हों या अधिकारी। पंजाब में ड्रग कार्टेल किसी न किसी तरह के संरक्षण के बिना पनप नहीं सकते।’ जाखड़ ने मान से आग्रह किया कि वह मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखें और इस मामले में अंतिम लाभार्थियों को उजागर करने के लिए उनकी निगरानी में एक विश्वसनीय एजेंसी या कई एजेंसियों द्वारा “समयबद्ध” जांच कराने के लिए उनके हस्तक्षेप का अनुरोध करें।
‘साइकिल पर चलने वाले विधायकों के पास अब करोड़ों रुपये की लग्जरी कारें’
भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि साइकिल पर चलने वाले विधायकों के पास अब करोड़ों रुपये की लग्जरी कारें हैं।
जाखड़ ने कहा, ‘कई लोगों के पास कई एकड़ में फैले फार्महाउस हैं। चूंकि मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल धन की मात्रा बहुत बड़ी है, इसलिए इसमें मनी लांड्रिंग की बू आती है, जिसकी जांच ईडी द्वारा की जा सकती है, या जैसा भी मुख्य न्यायाधीश उचित समझें, क्योंकि इसमें उच्च और शक्तिशाली लोग शामिल हो सकते हैं।”
उन्होंने कहा कि मंत्रियों, विधायकों, पार्टी अध्यक्षों, पार्टी प्रभारियों और सभी विचारधाराओं के नेताओं को जांच का हिस्सा होना चाहिए।
जाखड़ ने कहा, “प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के रूप में, मैं अपनी और अपनी पार्टी की ईमानदारी और गंभीरता के प्रतीक के रूप में सबसे पहले जांच के लिए खुद को पेश करता हूं।’