नशा-हथियार तस्करी नेटवर्क ध्वस्त, पांच आरोपी गिरफ्तार
नशा तस्करी और अवैध हथियारों के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बहुस्तरीय नशा-हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बुधवार को इस ऑपरेशन में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.5 किलो हेरोइन और सात अवैध हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीमों का गठन किया गया था। इन तस्करों को अलग-अलग स्थानों से दबोचा गया। शुरूआती जांच में पता चला है कि यह नेटवर्क पंजाब के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में भी सक्रिय था और इसके तार अंतरराष्ट्रीय नशा- हथियार तस्करी गिरोहों से जुड़े हो
सकते हैं। पंजाब लंबे समय से पाकिस्तान सीमा के जरिए होने वाली ड्रग्स तस्करी की मार झेल रहा है। सीमा पार से ड्रोन और अन्य माध्यमों से हेरोइन, हथियार और गोला-बारूद की तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। नशा कारोबार न केवल युवाओं के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए खतरा है, बल्कि हथियारों के जरिए प्रदेश की कानून–व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने इस सफलता को नशा और अवैध हथियारों के खिलाफ चल रही मुहिम में एक अहम कदम बताया है।