Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अकाली-भाजपा सरकार के समय पंजाब में नशा फैला: चीमा

संगरूर, 4 मई (निस)वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार का 'ड्रग्स पर युद्ध' अभियान निर्णायक दौर में है। पटियाला में ग्राम व वार्ड रक्षा समितियों की बैठक में चीमा ने आरोप लगाया कि नशे की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पटियाला में ग्राम व वार्ड रक्षा समितियों के सदस्य नशे के खिलाफ शपथ लेते हुए। -निस
Advertisement

संगरूर, 4 मई (निस)वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार का 'ड्रग्स पर युद्ध' अभियान निर्णायक दौर में है। पटियाला में ग्राम व वार्ड रक्षा समितियों की बैठक में चीमा ने आरोप लगाया कि नशे की जड़ें अकाली-भाजपा शासन में पड़ीं और कांग्रेस ने इन्हें बढ़ावा दिया, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार इसे खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मान सरकार पानी, किसानी और जवानी को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल परिवार पर उन्होंने पानी के मुद्दे पर भी गंभीर आरोप लगाए।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पटियाला को पंजाब का पहला नशामुक्त जिला बनाया जाएगा। नशा छुड़वाने के लिए राज्यभर में डि-एडिक्शन सेंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है और इनसे जुड़कर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण व रोजगार से जोड़ा जाएगा। 7 मई से विधायक गांव-गांव जाकर नशे के विरुद्ध मुहिम को तेज करेंगे।
Advertisement

पूर्व मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा ने नशा तस्करों के सामाजिक बहिष्कार की अपील की। डीआईजी डॉ. नानक सिंह ने पुलिस की कार्रवाई साझा करते हुए जनता से सहयोग मांगा।

Advertisement
×