मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीमा पार से आया ड्रोन, 460 ग्राम हेरोइन बरामद

अबोहर, 1 जुलाई (निस) भारत-पाक सीमा के निकट बीएसएफ ने 460 ग्राम हेरोइन और ड्रोन बरामद किया है। यह हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भारत में भेजी गई थी। सदर थाना जलालाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे...
Advertisement

अबोहर, 1 जुलाई (निस)

भारत-पाक सीमा के निकट बीएसएफ ने 460 ग्राम हेरोइन और ड्रोन बरामद किया है। यह हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भारत में भेजी गई थी। सदर थाना जलालाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीएसएफ 65वीं बटालियन के बीओपी टाहलीवाला के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के चलते गश्त के दौरान बीओपी टाहलीवाला के नजदीक एक संदिग्ध ड्रोन और उसके साथ एक पैकेट बरामद हुआ। जब उस पैकेट की जांच की गई तो उसमें करीब 460 ग्राम हेरोइन पाई गई। आशंका जताई जा रही है कि पंजाब के नशा तस्करों ने यह हेरोइन ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से मंगवाई लेकिन ड्रोन में गड़बड़ी या लोकेशन गलत होने के कारण यह ड्रोन सीमावर्ती क्षेत्र में गिर गया।

Advertisement

Advertisement