ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डॉ. रवजोत सिंह ने नगर निगम क्षेत्र का किया औचक दौरा, लोगों की सुनीं समस्याएं

ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर ‘निगरान’ इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश
अबोहर में निगरान इंजीनयर संदीप गुप्ता से बातचीत करते निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह।-निस
Advertisement

अबोहर, 27 मई (निस)

स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने मंगलवार सुबह अबोहर नगर निगम क्षेत्र का आकस्मिक दौरा किया। उन्होंने शहर के विभिन्न वार्डों में विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं के संबंध में लोगों से सीधे बातचीत भी की और समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के निगरान इंजीनियर को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश भी दिए।

Advertisement

डॉ. रवजोत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को हल करने के निर्देशों के मद्देनजर ही वे अबोहर के इस दौरे पर आए हैं। इस दौरान उन्होंने शहर के कूड़ा डंप, इंदिरा नगरी स्टेडियम, नेहरू स्टेडियम, सब्जी मंडी, कृष्णा नगरी, कुम्हार मोहल्ला और अजीमगढ़ इलाके का दौरा कर लोगों की समस्याएँ सुनीं और निचले स्तर पर किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया। कुम्हार मोहल्ले के लोगों द्वारा पीने के पानी में मिलावट की शिकायत किए जाने पर कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने मौके पर ही नगर निगम के निगरान इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए।

कैबिनेट मंत्री ने कूड़ा डंप साइट पर निर्देश दिए कि पुराने कूड़े का जल्द से जल्द निपटारा किया जाये। उन्होंने इंदिरा नगरी के स्टेडियम का दौरा करते हुए यहाँ और सुविधाएं बढ़ाने और यहां के अधूरे पड़े सामुदायिक हॉल को भी पूरा करने के निर्देश विभाग को दिए। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है। इससे पूर्व यहां पहुंचते ही पूर्व विधायक अरुण नारंग, जिला उपायुक्त अमरप्रीत कौर संधू तथा एस डी एम कृष्णा पाल राजपूत ने उनका स्वागत किया।

Advertisement