डॉ. हिमेंदर भारती पंजाबी यूनिवर्सिटी के फैलो
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. हिमेंदर भारती को इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी का फैलो चुना गया है। कीटों पर की गई उनकी महत्वपूर्ण शोध के कारण उन्हें ‘एंट मैन ऑफ इंडिया’ के रूप में जाना जाता है। प्रो. हिमेंदर भारती पंजाबी यूनिवर्सिटी के तीसरे ऐसे वैज्ञानिक हैं, जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है। प्रो. भारती ने अपनी खुशी साझा करते हुए बताया कि उन्हें यह सम्मान प्रणाली विज्ञान ‘सिसटेमैटिक’ और विकासवादी जीवविज्ञान के क्षेत्र में दिए गए योगदान के आधार पर मिला है। कुलपति डॉ. जगदीप सिंह ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी के किसी अध्यापक का इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी जैसी प्रतिष्ठित संस्था द्वारा फैलो के रूप में चुना जाना अपने आप में गर्व की बात है, जो विश्वविद्यालय के अध्यापकों की काबिलियत पर मोहर लगाता है।