मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दून विधायक ने विधानसभा में उठाया सड़कों की बदहाली का मुद्दा

कहा-सरकार जल्द उठाए प्रभावी कदम
Advertisement

Advertisement

 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में दून विधायक चौधरी राम कुमार ने अपने क्षेत्र की आपदा स्थिति पर गंभीर मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि दून क्षेत्र की लगभग हर सड़क खस्ताहाल है और हालत इतने खराब हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। विधायक ने सरकार से ठोस व त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि बद्दी-नालागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति बेहद दयनीय है, जल निकासी का उचित प्रावधान न होने से हर बरसात में सड़कें तालाब जैसी हो जाती हैं। उन्होंने आग्रह किया कि भारत सरकार के समक्ष इस सड़क की रिवाइज डीपीआर पेश कर निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए।

आपदा पर चर्चा में विधायक ने कहा कि वर्ष 2023 की बरसात में दून क्षेत्र में सैकड़ों घर तबाह हो गए थे, खेत धंस गए। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से अब तक 62 प्रभावित परिवारों को घर बनाने हेतु जमीन या राशि उपलब्ध करवाई जा चुकी है, लेकिन शेष परिवार आज भी राहत के इंतजार में हैं। उन्होंने मांग की कि इन सभी प्रभावितों को भी जल्द से जल्द सहायता दी जाए। उन्होंने मानपुरा में बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल के पुनर्निर्माण की दिशा में मुख्यमंत्री द्वारा तीन दिन में टेंडर जारी कर कार्य प्रारंभ करवाने पर आभार जताया, मगर साथ ही यह भी कहा कि पुलों की नियमित डिसैटिंग होनी चाहिए, तभी उनकी आयु बढ़ सकती है। उन्होंने सुझाव दिया कि बरसात से दो माह पूर्व ही विभागीय आदेश जारी हों, ताकि नालियों की सफाई व जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके और हर साल दोहराई जाने वाली समस्याओं से बचा जा सके।

 

 

 

 

Advertisement