ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दून विधानसभा क्षेत्र का हो रहा चहुंमुखी विकास : राम कुमार चौधरी

Doon assembly constituency is undergoing all-round development: Ram Kumar Chaudhary
बीबीएन के प्रारम्भिक शिक्षा खंड रामशहर अध्यापक संघ के अध्य्क्ष गुरमेल चौधरी विधायक राम कुमार चौधरी का आभार प्रकट करते हुए। -निस
Advertisement

बीबीएन , 1 जून (निस) : दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि गत ढाई वर्षों में दून विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को घर-द्वार पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए दून विधानसभा क्षेत्र में गत ढाई वर्ष में चार बड़े कार्यालय खोले गए हैं।

नया प्रारम्भिक शिक्षा खंड स्थापित होगा: राम कुमार चौधरी

राम कुमार ने कहा कि गत ढाई वर्षों में बद्दी में उपमंडलाधिकारी कार्यालय, खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, कल्याण अधिकारी कार्यालय और पट्टा में खंड विकास अधिकारी कार्यालय खोला गया है। उन्होंने कहा कि अब बद्दी में शीघ्र ही एक नया प्रारम्भिक शिक्षा खंड स्थापित करने की प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

Advertisement

राम कुमार चौधरी ने सीएम का जताया आभार

उन्होंने इस कार्यालय के खोलने की स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री का अपनी व दून की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय का शुभारंभ शीघ्र ही शिक्षा मंत्री द्वारा करवाया जाएगा।

राम कुमार ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 200 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं, इन कार्यों का लाभ शीघ्र लोगों को मिलना आरम्भ हो जाएगा।

विधायक ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुगम बनाने के लिए विभिन्न सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति का जीवन सरल बनाया जा सके। प्रारम्भिक शिक्षा खंड रामशहर अध्यापक संघ के अध्य्क्ष गुरमेल चौधरी और नारायण दास,दौलत राम,अनिल कुमार, प्रदीप कुमार,दीवान चंद ने विधायक चौधरी का आभार नया प्रारम्भिक शिक्षा खंड बद्दी खुलने पर आभार प्रकट कर बधाई दी है।

जल्द ही बद्दी अस्पताल होगा सौ बैड का : रामकुमार

 

Advertisement
Tags :
Doon assembly constituencyRam Kumar Chaudharyमुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खूराम कुमार चौधरी