राजिंदरा अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर, मरीज परेशान
संगरूर, 28 जून (निस)
पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण ओपीडी सेवाएं बंद होने से मरीज और उनके तीमारदार परेशान रहे। राजिंदरा अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर शनिवार को भी हड़ताल पर रहे। इस दौरान छह घंटे ओपीडी बंद रहने से मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूरदराज से आए मरीजों को बिना जांच कराए ही लौटना पड़ा। हड़ताल के कारण सरकारी अस्पताल में एक्सरे, सीटी स्कैन, एमआरआई समेत विभिन्न सुविधाएं भी बंद रही हैं। सीनियर डॉक्टर भी इस हड़ताल में शामिल हो गए हैं। रेजिडेंट डॉक्टरों ने अस्पताल में ओपीडी के सामने धरना दिया और सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक हड़ताल जारी रही। गौरतलब है कि राजिंदरा अस्पताल में ओपीडी के जरिए रोजाना एक हजार मरीज सेहत की जांच के लिए डॉक्टरों के पास आते हैं। दोपहर को सेहत सचिव ने हड़ताल पर बैठे रेजिडेंट डॉक्टरों को सोमवार को मीटिंग के लिए बुलाया है। सोमवार को भी ओपीडी बंद रहेगी। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रमनदीप सिंह और प्रवक्ता मेहताब सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस कम करने की लंबे समय से मांग की जा रही थी, लेकिन सरकार ने फीस कम करने की बजाय इसमें बढ़ोतरी कर दी है। उन्होंने कहा कि एमबीबीएस इंटर्न और एमडी, एमएस रेजिडेंट को दिया जाने वाला भत्ता भी नगण्य है। सरकार एसोसिएशन की बात नहीं सुन रही है और कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिस कारण उन्हें मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ा है।