देश की अग्रणी स्वदेशी फुटवियर ब्रांड लिबर्टी शूज़ लिमिटेड ने बठिंडा में वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया। इसमें पंजाब के विभिन्न जिलों से आए प्रमुख डीलर्स, वितरक और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में कंपनी की उपलब्धियों, विस्तार योजनाओं और रोजगार सृजन की भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी के डायरेक्टर रुचिर बांसल ने कहा कि लिबर्टी का सफर चार जोड़ी जूतों से शुरू हुआ था और आज यह प्रतिदिन 50,000 जोड़ी जूतों के उत्पादन तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि लिबर्टी पूरी तरह से स्वदेशी कंपनी है और किसी भी विदेशी ब्रांड के लिए उत्पादन नहीं करती। आज कंपनी 40 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है।
कंपनी के हेड ऑफ पब्लिक रिलेशन राकेश लांबा ने बताया कि लिबर्टी का नेटवर्क देशभर में 10,000 से अधिक डीलर्स और 500 एक्सक्लूसिव शोरूम्स तक फैला हुआ है। वहीं एएसएम विकास अरोड़ा ने कंपनी के 70 वर्ष पुराने इतिहास और उत्पादन तकनीक से जुड़े पहलुओं पर जानकारी
साझा की।
डिस्ट्रीब्यूटर अशोक गोयल और रोहित गोयल ने कहा कि लिबर्टी न केवल जूतों के उत्पादन में अग्रणी है, बल्कि देशभर में हजारों युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ की भावना के साथ लिबर्टी का हर उत्पाद देश की मिट्टी से
जुड़ा है।