आपदा सरकार की लापरवाही का परिणाम : तरुण चुघ
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने साहनेवाल हलके के ससराली बांध का दौरा कर हालातों का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए न केवल अपने गांव को बल्कि पूरे लुधियाना शहर को भी बाढ़ से बचाया है। चुघ ने आरोप लगाया कि पंजाब की मौजूदा आपदा प्राकृतिक नहीं, बल्कि सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है। उनका कहना था कि अप्रैल में अवैध खनन संबंधी शिकायतें प्रशासन तक पहुंचाई गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि समय पर कदम उठाए जाते, तो हालात इतने गंभीर न होते। उन्होंने मांग की कि अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ सीबीआई जांच हो और राहत राशि सीधे प्रभावित परिवारों तक पहुंचे। भाजपा प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने बताया कि सतलुज के तेज बहाव से साहनेवाल क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। करीब 450 एकड़ जमीन नदी में समा गई और फसलें भी पूरी तरह नष्ट हो गईं। उन्होंने किसानों को जमीन और फसलों दोनों का मुआवज़ा देने की मांग की। चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पंजाब की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए केंद्र से विशेष टीमें भेजी हैं, ताकि प्रभावित किसानों को समय पर राहत मिल सके।