Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्कूल के दिव्यांग चौकीदार ने निगला तेज़ाब, चेयरमैन और प्रिसिंपल समेत 5 पर मामला दर्ज

पटियाला के मॉडर्न स्कूल में प्रबंधन से तंग आकर चौकीदार रामनाथ (53) ने ज़हर निगल लिया, जिसके कारण उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौकीदार रामनाथ की हालत अब स्थिर है। आत्महत्या का प्रयास करने से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पटियाला के मॉडर्न स्कूल में प्रबंधन से तंग आकर चौकीदार रामनाथ (53) ने ज़हर निगल लिया, जिसके कारण उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौकीदार रामनाथ की हालत अब स्थिर है।

आत्महत्या का प्रयास करने से पहले रामनाथ ने एक वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया था। 27 जुलाई को हुई इस घटना में रामनाथ के होश में आते ही पुलिस ने 2 अगस्त को मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में स्कूल के चेयरमैन नानकी सिंह, प्रिंसिपल मनप्रीत, वाइस प्रिंसिपल मीनाक्षी, कुदरत (टीचर) और जियो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अनाज मंडी थाना प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रामनाथ के अनुसार, वह लगभग 26 वर्षों से स्कूल में सफाईकर्मी और चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं। रामनाथ दिव्यांग है, लेकिन स्कूल प्रशासन जानबूझकर उन्हें कठिन काम देता था।

Advertisement

27 जुलाई को चेयरमैन नानकी सिंह ने स्कूल में आते ही उसे स्टैंड में पड़े कूड़े को उठाने के लिए कहकर अपमानित करना शुरू कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर रामनाथ सिंह ने कहा कि उसे सेवानिवृत्त कर दिया जाए लेकिन उसे धमकी दी गई कि उसके खिलाफ ऐसे मुकदमे दर्ज किए जाएंगे जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकता। इन धमकियों और अपमान के कारण वह परेशान हो गया और उसने सुसाइड नोट प्रिंसिपल को सौंपने के बाद तेजाब पी लिया। तेजाब पीते ही वह बेहोश होने लगा और उक्त लोग उसका वीडियो बनाने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने उसे धमकी दी कि उसके साथ कुछ नहीं किया जा सकता।

Advertisement
×