थोक सब्जी मंडी में गंदगी, रिजेक्ट माल से फैल रही बीमारी : बबला
थोक सब्जी मंडी की बदहाल स्थिति को लेकर आढ़ती और रेहड़ी-फड़ी यूनियन के प्रधान रमेश बबला ने प्रशासन और मंडी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मंडी से हर दिन लाखों रुपये की आमदनी होने के बावजूद यहां गंदगी और अव्यवस्था का बोलबाला है।
बबला ने मंडी में फड़ी वालों के साथ बैठक कर कहा कि आए दिन व्यापारी असुरक्षा का सामना कर रहे हैं। सुबह-सुबह फड़ी वालों को रास्ते में लूटने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे कारोबारियों में दहशत का माहौल है और मंडी का कामकाज प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं, जिसके चलते कई फड़ी वाले बीमार हो चुके हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मंडी में रिजेक्ट फल और सब्जियां खुलेआम बेची जा रही हैं, जिससे आम उपभोक्ता की सेहत पर भी खतरा मंडरा रहा है। बबला ने कहा कि मंडी प्रधान और अधिकारी इस स्थिति को नजरअंदाज कर रहे हैं तथा तीन साल में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
उन्होंने राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील की कि वे मंडी का दौरा कर वास्तविक हालात देखें। साथ ही फड़ी-वालों को भरोसा दिलाया कि जब तक वह जिंदा हैं, उनके हक की आवाज मजबूती से उठाते रहेंगे।