Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Diljit Dosanjh Troll: पंजाब के स्पैलिंग गलत लिखने पर ट्रोल हुए दिलजीत, कहा - "कितनी बार ये साबित करें कि हमें देश से प्यार है..."

Diljit Dosanjh Troll: पंजाब के स्पैलिंग गलत लिखने पर ट्रोल हुए दिलजीत, कहा - "कितनी बार ये साबित करें कि हमें देश से प्यार है..."
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 16 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Diljit Dosanjh Troll: पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ हाल ही में चंडीगढ़ में हुए अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है क्योंकि उन्होंने चंडीगढ़ में अपने कॉन्सर्ट की घोषणा करते हुए एक पोस्ट में पंजाब के स्पैलिंग गलत लिख दिए। दरअसल, उन्होंने Punjab को PANJAB लिख दिया, जिससे फैंस नाराज हो गए।

Advertisement

कई एक्स यूजर्स ने बताया कि इस स्पेलिंग का इस्तेमाल ज्यादातर पाकिस्तानी पक्ष द्वारा किया जाता है। इतना ही नहीं, कुछ प्रशंसकों ने यह भी देखा कि गायक ने पोस्ट में भारतीय तिरंगा इमोजी जोड़ना भूल गया। अब, गायक ने आखिरकार 'षड्यंत्र सिद्धांत' को संबोधित किया है। दिलजीत दोसांझ ने पंजाब के बारे में ट्वीट से भारत का झंडा गायब होने की 'षड्यंत्र सिद्धांत' की निंदा की।

दिलजीत दोसांझ ने एक्स पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट लिया, जिसमें उन्होंने चंडीगढ़ पंजाब लिखने के बाद भारतीय तिरंगा झंडा जोड़ा। इसी के साथ उन्होंने नोट में लिखा, "पंजाब, किसी एक ट्वीट में अगर पंजाब के साथ भारत के झंडे का जिक्र रह गया तो साजिश। बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह रह गया था जिक्र करना। पंजाब को चाहे PUNJAB लिखो या PANJAB, वह पंजाब ही होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "पंज आब - जिसका अर्थ है पांच नदियां... उन लोगों को सलाम जो षड्यंत्र के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए विदेशियों की भाषा (अंग्रेजी) का उपयोग कर रहे हैं। भविष्य में, मैं पंजाबी में पंजाब लिखूंगा, गुरुमुखी की तरह। मुझे पता है कि आप लोग रुकेंगे नहीं इसलिए आगे बढ़ते रहिए। हमें कितनी बार साबित करना होगा कि हम भारत से प्यार करते हैं? कुछ नया करो या तुम्हें मेरे इर्द-गिर्द षड्यंत्र रचने का काम दिया गया है?"

एक प्रशंसक ने गायक की पोस्ट को रीपोस्ट किया और लिखा, "आप परेशान क्यों हो रहे हैं..कुछ लोगों के पास ट्रोल करने के अलावा कोई काम नहीं है!! जीवन में सबको स्पष्टीकरण देना जरूरी नहीं है... आप यहां अपने प्रशंसकों की वजह से हैं, जो दो साल की उम्र के हैं.."

इस पर दिलजीत दोसांझ ने जवाब दिया कि यह सब उन्हें परेशान नहीं करता और कहा, "ना.. बोथर शूथर नी करदा मैं, एह वार वार ट्वीट करके झूठी गल नु वी सच बना देंदे आ, तान काउंटर करना जरूरी आ।"

Advertisement
×