Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Digital Revolution in Chandigarh : अब संपत्ति पंजीकरण और सरकारी सेवाएं पूरी तरह ऑनलाइन

चंडीगढ़ में डिजिटल क्रांति : अब संपत्ति पंजीकरण और सरकारी सेवाएं पूरी तरह ऑनलाइन, पारदर्शिता और सुविधा में होगी बढ़ोतरी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 16 जनवरी

Digital Revolution in Chandigarh : चंडीगढ़ प्रशासन ने नागरिक सेवाओं को आधुनिक और सरल बनाने की दिशा में आज एक बड़ा कदम उठाया। तीन नई डिजिटल सेवाओं – ‘नेशनल जेनरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम (NGDRS)’, ‘ऑनलाइन इवेंट परमिशन सिस्टम’ और ‘रिकॉर्ड ऑफ राइट्स (RoR) की ऑनलाइन सर्टिफाइड कॉपी’ – को लॉन्च किया गया। यह सेवाएं अब जनता के लिए उपलब्ध हैं और इनका शुभारंभ सब-रजिस्ट्रार कार्यालय, चंडीगढ़ में किया गया।

Advertisement

NGDRS: प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन हुआ डिजिटल

नेशनल जेनरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम (NGDRS) ने प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बना दिया है। इस प्रणाली के माध्यम से नागरिक:

- ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।

- रजिस्ट्रेशन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

- अपने दस्तावेज़ रजिस्ट्रेशन की स्थिति को रियल-टाइम में ट्रैक कर सकते हैं।

- पंजीकृत दस्तावेज़ों की डिजिटल डिलीवरी का लाभ उठा सकते हैं।

- यह सुविधा पोर्टल https://ngdrs.chd.gov.in/NGDRS_CH/ पर उपलब्ध है।

रिकॉर्ड ऑफ राइट्स की प्रमाणित कॉपी अब ऑनलाइन

चंडीगढ़ में 35,000 से अधिक जमीन मालिकों के लिए अब रिकॉर्ड ऑफ राइट्स (RoR) की प्रमाणित कॉपी ऑनलाइन उपलब्ध है। नागरिक https://serviceonline.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, अपनी आवेदन स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं और प्रमाणित कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

कार्यक्रम अनुमति लेना अब आसान

कार्यक्रम आयोजन के लिए अनुमति प्रक्रिया को भी डिजिटल कर दिया गया है। आयोजनकर्ता अब https://serviceonline.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, शुल्क का भुगतान कर सकते हैं और अनुमति पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

कार्यालय का निरीक्षण और दिशा-निर्देश

सेवाओं के शुभारंभ के बाद प्रशासन ने सब-रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को सेवाओं का लाभ उठाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति

लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त, एसडीएम (सेंट्रल, साउथ और ईस्ट), स्टेट इन्फॉर्मेटिक्स ऑफिसर, जिला इन्फॉर्मेटिक्स ऑफिसर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
×