Digital Arrest : रिटायर्ड महिला टीचर को डिजिटेल अरेस्ट कर 74.60 लाख ठगे
फिरोजपुर 13 जुलाई (निस ) एक सेवानिवृत्त शिक्षिका को डिजिटल अरेस्ट कर 74 लाख 60 हजार 188 रुपये ठग लिए गए। साइबर क्राइम पुलिस ने पटियाला निवासी 65 वर्षीय गुरशरण कौर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। वारदात तब...
फिरोजपुर 13 जुलाई (निस )
एक सेवानिवृत्त शिक्षिका को डिजिटल अरेस्ट कर 74 लाख 60 हजार 188 रुपये ठग लिए गए। साइबर क्राइम पुलिस ने पटियाला निवासी 65 वर्षीय गुरशरण कौर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
वारदात तब हुई जब एक अज्ञात व्यक्ति ने गुरशरण कौर को व्हाट्सएप पर कॉल किया और खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। व्यक्ति ने गुरशरण कौर को धमकी दी कि उनके खाते का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया गया है। बाद में, आरोपी ने कहा कि शिकायतकर्ता के खाते की जांच करनी है, इसलिए सारा पैसा उसके द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो उसे डिजिटल रूप से गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस धमकी से डरकर, गुरशरण कौर ने अपने खाते से 74 लाख 60 हजार 188 रुपये आरोपी द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए।
बाद में, शक होने पर मामला साइबर क्राइम पुलिस पटियाला तक पहुंचा। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।