आप के डीएनए में तानाशाही : आशु
लुधियाना, 11 जून (निस)
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर भारत भूषण आशु विधायक बन गए तो वह कुछ नहीं कर पाएंगे, क्योंकि वह विपक्ष में होंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष आज आरोप लगाया कि आप के डीएनए में तानाशाही है, जो विपक्ष को काम नहीं करने देती। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यह आप की ओर से हार की स्वीकारोक्ति है। उन्होंने कहा- यह हताशापूर्ण चीख है कि आशु को वोट देने से सावधान रहें, नहीं तो आपका कोई काम नहीं होगा। आशु ने केजरीवाल से यह भी पूछा कि वह उनसे इतना क्यों डरते हैं कि वह अपने पार्टी उम्मीदवार का नाम लेने से सौ गुना अधिक बार उनका (आशु का) नाम लेते हैं। आशु ने कहा कि चुनाव मैदान में और भी कई उम्मीदवार हैं, लेकिन केजरीवाल सिर्फ उनका नाम लेते हैं। उन्होंने कहा कि उनका डर 23 जून को वोटों की गिनती के समय सच साबित होगा।