मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

 दिड़बा अब बिजली क्रांति की राह पर : चीमा

संगरूर, 14 जून (निस)हलका दिड़बा लगातार विकास की नई दिशा तय कर रहा है। जहां एक ओर शिक्षा क्रांति के अंतर्गत क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाया गया है, वहीं दूसरी ओर खेतों को नहरी पानी से...
Advertisement

संगरूर, 14 जून (निस)हलका दिड़बा लगातार विकास की नई दिशा तय कर रहा है। जहां एक ओर शिक्षा क्रांति के अंतर्गत क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाया गया है, वहीं दूसरी ओर खेतों को नहरी पानी से जोड़ने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अब इसी श्रृंखला में दिड़बा हलका बिजली क्रांति की ओर अग्रसर हो रहा है।

Advertisement

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि क्षेत्र की बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए विद्युत सुधारों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके तहत 3.50 करोड़ रुपए की लागत से गांव खडियाल में 66 केवी ग्रिड चालू कर दिया गया है। गांव कढ़ियाल में 3 करोड़ रुपए की लागत से बना 66 केवी ग्रिड भी तैयार हो गया है, जिसे जल्द ही चालू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गांव ढंडोली कलां में 4 करोड़ रुपए की लागत से 66 केवी ग्रिड निर्माणाधीन है, जिसे अगले 5 महीनों में चालू करने का लक्ष्य है। चीमा ने कहा कि इन तीनों ग्रिडों के चालू होने से दिड़बा हलके में बिजली आपूर्ति में बड़ा सुधार होगा।

 

Advertisement