धर्मसोत के बेटे ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में नामजद पूर्व मंत्री साधू सिंह धर्मसोत व उसके पारिवारिक मेंबरों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत दर्ज मामले में धर्मसोत के बेटे गुरप्रीत सिंह ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण के समय गुरप्रीत सिंह ने अपने वकील के माध्यम से अदालत में अपनी जमानत याचिका लगाई । अदालत ने मौके पर ही उसकी जमानत याचिका मंजूर कर ली। वहीं अदालत ने पूर्व मंत्री धर्मसोत की पत्नी शीला देवी व दूसरे बेटे हरप्रीत सिंह को 30 सितंबर को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किए।
विजिलेंस ने दर्ज की एफआईआर में आरोप लगाया था कि पूर्व जंगलात मंत्री साधू सिंह धर्मसोत की ओर से की गई आमदन और किए गए खर्च का चार्ट 1 मार्च 2016 से 31 मार्च 2022 तक की जांच अवधी के संबंध में प्रॉपर्टी का पता लगाने के लिए तैयार किया गया है। उस अनुसार साधू सिंह धर्मसोत व उसके परिवार के सदस्यों ने इस दौरान 2 करोड़ 37 लाख 12 हजार 596.48 रुपये की आमदन की। इस चैक पीरियड दौरान 8 करोड़ 76 लाख 30 हजार 888.87 रुपये का खर्च किया गया था। इस तरह धर्मसोत व उसके परिवार मेंबरों ने अपनी आमदन के सोर्स से अधिक 6 करोड़ 39 लाख 18 हजार 292.39 रुपये खर्च किए हैं।