धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 30 अक्तूबर से
स्वतंत्र सिनेमा को समर्पित धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (डीआईएफएफ) का 14वां संस्करण 30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक तिब्बतन चिल्ड्रन विलेज, अपर धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। हिमालय की सुरम्य वादियों में हर साल आयोजित यह महोत्सव अब देश के प्रमुख इंडीपेंडेंट फिल्म फेस्टिवलों में शुमार हो चुका है।
इस वर्ष महोत्सव की शुरुआत नीरज घेवन की फिल्म ‘होमबाउंड’ से होगी, जो भारत की ओर से ऑस्कर 2026 में आधिकारिक प्रविष्टि है। समापन अनुपमा रॉय की फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज़’ से होगा, जिसे वेनिस फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिल चुका है।
महोत्सव के निदेशक रितु सरिन और तेनज़िंग सोनम के अनुसार,डीआईएफएफ सिनेमा प्रेमियों और फिल्मकारों को मुख्यधारा से अलग सार्थक संवाद और कलात्मकता के लिए एक साझा मंच प्रदान करता है।
इस बार सिडनी फिल्म फेस्टिवल (ऑस्ट्रेलिया) के साथ साझेदारी के तहत कई ऑस्ट्रेलियाई फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
इसके अलावा, प्रसिद्ध अभिनेता आदिल हुसैन एक मास्टरक्लास लेंगे, जबकि महान रूसी निर्देशक आंद्रे तारकोवस्की के बेटे आंद्रे ए. तारकोवस्की अपने पिता की सिनेमाई विरासत पर विशेष चर्चा करेंगे।
भूटान, भारत, फ्रांस, आइसलैंड और ईरान सहित 20 से अधिक देशों की चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
कुल मिलाकर, डीआईएफएफ 2025 दर्शकों के लिए गहन, प्रेरणादायक और कलात्मक अनुभव लेकर आने वाला है।
