‘अकाल तख्त साहिब आकर माफी मांगें ढडरियांवाला’
संगरूर, 21 अप्रैल (निस) श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने भाई रणजीत सिंह ढडरियांवाले को विशेष सलाह देते हुए कहा है कि वह अकाल तख्त साहिब जाकर माफी मांगें। अपने बयान में जत्थेदार ने सिख समुदाय...
Advertisement
संगरूर, 21 अप्रैल (निस)
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने भाई रणजीत सिंह ढडरियांवाले को विशेष सलाह देते हुए कहा है कि वह अकाल तख्त साहिब जाकर माफी मांगें।
Advertisement
अपने बयान में जत्थेदार ने सिख समुदाय से अपने मतभेदों को भुलाकर एकजुट होने और पंथ को मजबूत करने का आह्वान किया।
जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा कि सिख कौम को अपने अंदरूनी झगड़े भुलाकर एकजुट होने की जरूरत है ताकि संगत की ताकत बढ़ सके और पंथ मजबूत हो सके। जत्थेदार ने स्पष्ट किया कि ढडरियांवाले को अकाल तख्त साहिब जाकर अपनी गलतियों के लिए माफी मांगनी चाहिए। उनका मानना है कि सिख समुदाय की एकता और शांति के लिए यह कदम जरूरी है। साथ ही उन्होंने सभी सिख संप्रदायों से एकजुट होने का आह्वान भी किया।
Advertisement