Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डीजीपी के राज्यभर में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने आज पुलिस बल को मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी और आतंकवाद-रोधी रणनीतियों की समीक्षा की। साथ ही, उन्होंने सीमावर्ती राज्य में किसी भी कानून-व्यवस्था के उल्लंघन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने आज पुलिस बल को मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी और आतंकवाद-रोधी रणनीतियों की समीक्षा की। साथ ही, उन्होंने सीमावर्ती राज्य में किसी भी कानून-व्यवस्था के उल्लंघन को रोकने के लिए अंतर-जिला तालमेल, उच्च-स्तरीय नाके और हर समय निगरानी रखने के निर्देश जारी किए। डीजीपी पंजाब में आज लुधियाना, अमृतसर, जालंधर व अन्य के पुलिस आयुक्तों से रूबरू हुए। आगामी स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए डीजीपी गौरव यादव ने सभी सीपी-एसएसपी को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित कर शांति और सद्भाव बनाए रखने, डोमिनेशन ऑपरेशनों को तेज करने और अन्य रोकथाम व खुफिया उपायों को बढ़ाने के निर्देश दिए।

एसएचओ के साथ फीडबैक सत्र

फिरोजपुर (निस) :

Advertisement

डीजीपी ने फिरोजपुर और फरीदकोट रेंज के अधिकारियों के साथ रेंज-स्तरीय कानून-व्यवस्था समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें फाजिल्का, फिरोजपुर, तरनतारन, फरीदकोट, मोगा और मुक्तसर पुलिस के अधिकारियों और एसएचओ ने भाग लिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह को सुरक्षित बनाने के लिए अंतर-जिला समन्वय, सुदृढ़ चौकियां और निरंतर निगरानी के निर्देश दिए गए। सभी एसएचओ के साथ एक फीडबैक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें आपसी बातचीत के माध्यम से अच्छे और बहुमूल्य सुझावों का आदान-प्रदान किया गया। बैठक में डीआईजी फरीदकोट रेंज, एसएसपी और संबंधित जिलों के सभी राजपत्रित अधिकारी और एसएचओ ने भाग लिया।

Advertisement
×