मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारों में की अरदास

चंडीगढ़, 13 अप्रैल (एजेंसी) पंजाब और हरियाणा में श्रद्धालुओं ने शनिवार को बैसाखी त्योहार के अवसर पर गुरुद्वारों में अरदास की। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'खालसा पंथ' के 'साजना दिवस' और 'बैसाखी' के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं...
अमृतसर में शनिवार को बैसाखी के अवसर पर स्वर्ण मंदिर में माथा टेकते श्रद्धालु।
Advertisement

चंडीगढ़, 13 अप्रैल (एजेंसी)

पंजाब और हरियाणा में श्रद्धालुओं ने शनिवार को बैसाखी त्योहार के अवसर पर गुरुद्वारों में अरदास की। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'खालसा पंथ' के 'साजना दिवस' और 'बैसाखी' के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर), आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब, बठिंडा में दमदमा साहिब और हरियाणा के पंचकूला में नाडा साहिब सहित गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

Advertisement

अपनी बारी का इंतजार करते लोग। -सुनील कुमार

दसवें सिख गुरु गोबिंद सिंह द्वारा 'खालसा पंथ' (सिख संप्रदाय) की स्थापना की गई थी, जिसके प्रतीक के रुप में बैसाखी उत्सव मनाया जाता है। बैसाखी फसल के मौसम की शुरुआत का भी प्रतीक है।

जालंधर में शनिवार को सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्र गेहूं की फसल के खेत में बैसाखी मनाने के लिए पारंपरिक पोशाक में भांगड़ा डालते हुए। -मलकियत सिंह

जलियांवाला बाग शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अंग्रेजों द्वारा चलाई गई गोलियों के निशान देखते पर्यटक।

-विशाल कुमार

अमृतसर में शनिवार को जलियांवाला बाग नरसंहार की बरसी पर जलियांवाला बाग शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोग।
Advertisement
Show comments