Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

 जीरकपुर में विकास कार्य ठप : एनके शर्मा

जीरकपुर, 30 जून (हप्र)जीरकपुर व आसपास के क्षेत्र में फैली कथित अव्यवस्थाओं के मुद्दे पर पूर्व विधायक एनके शर्मा ने मौजूदा सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है कि एक तरफ सरकार जीरकपुर को नगर निगम बनाने का ऐलान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जीरकपुर, 30 जून (हप्र)जीरकपुर व आसपास के क्षेत्र में फैली कथित अव्यवस्थाओं के मुद्दे पर पूर्व विधायक एनके शर्मा ने मौजूदा सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है कि एक तरफ सरकार जीरकपुर को नगर निगम बनाने का ऐलान कर चुकी है, वहीं पिछले 11 महीने से नगर परिषद की एक भी बैठक नहीं हुई। इसके चलते शहर के दैनिक कार्य ठप हो चुके हैं।

Advertisement

एनके शर्मा सोमवार को यहां जीरकपुर के विभिन्न वार्डों से आए हुए जनप्रतिनिधियों से समस्याएं सुन रहे थे। जीरकपुर शहर की समस्याओं को लेकर प्लेटिनम सोसायटी जीरकपुर के अध्यक्ष श्याम सिंह सैनी, रविंद्रा एनक्लेव से अर्जुन, बिशनपुरा से पूर्व पार्षद बलजीत सिंह, हरमेश सैनी गाजीपुर, दशमेश कालोनी से अवतार सिंह, कलगीधर एनक्लेव से डॉ. रणबीर सिंह, सिग्मा सिटी के हरबंस सिंह, दशमेश कॉलोनी से सुनील, सावित्री एनक्लेव से भूपिंदर सिंह ने बताया कि शहर में लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। मानसून की पहली ही बारिश में जल निकासी प्रबंधों को लेकर सरकार के दावों की पोल खुल चुकी है। शर्मा ने कहा कि पंजाब के अन्य शहरों के मुकाबले जीरकपुर नगर परिषद के माध्यम से सरकार के खजाने में सर्वाधिक राजस्व जाता है। इसके बावजूद यहां कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

विधायक से मांगा जवाब

पूर्व विधायक एनके शर्मा ने कहा कि पिछले दो दिनों से हुई बारिश ने जहां जीरकपुर वासियों को घरों में कैद कर दिया है वहीं बलटाना के श्मशान घाट में पानी भरने से अस्थियां बहने के मामले में इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार तथा विधायक इस बात का जवाब दें कि शमशान घाट में जलभराव के लिए कौन जिम्मेदार है।

Advertisement
×