Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पहल के आधार पर हो रहे मोगा हलके के गांवों के विकास कार्य : विधायक

मोगा, 9 जुलाई (निस) मोगा हलके के गांवों के सर्वपक्षीय विकास कार्य पहल के आधार पर करवाए जा रहे हैं। उक्त विचार मोगा की विधायक डाॅ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने मीडिया को जारी एक प्रेस बयान में कहे। उन्होंने बताया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोगा, 9 जुलाई (निस)

मोगा हलके के गांवों के सर्वपक्षीय विकास कार्य पहल के आधार पर करवाए जा रहे हैं। उक्त विचार मोगा की विधायक डाॅ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने मीडिया को जारी एक प्रेस बयान में कहे। उन्होंने बताया कि जिले के गांव ददाहुर के वार्ड नंबर-2 में लम्बे समय से पीने के पानी की समस्या चल रही थी, लेकिन अब उसका हल करवा दिया गया है व इलाके में बोर का काम शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष रमनप्रीत सिंह बराड़ ददाहुर, ग्रंथी भाई साधू सिंह, लवजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, नायब सिंह, राजिंदर सिंह, सतवंत सिंह, हरजीत सिंह, जुगराज सिंह, रेशम सिंह, सुखमनजोत सिंह, रेशम सिंह, कुलविंदर सिंह तारेवाला आदि गांव निवासी व आम आदमी पार्टी के वालंटियर व पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान ग्रंथी भाई साधू सिंह ने अरदास करवाकर बोर के कार्य की शुरुआत करवाई।

Advertisement

ब्लाक अध्यक्ष रमनप्रीत सिंह बराड़ ददाहुर व गांववासियों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, हलका विधायक डाॅ. अमनदीप कौर अरोड़ा का गांव में पीने के पानी की समस्या का हल करवाने के लिए आभार जताया।

Advertisement
×