सरकारी स्कूलों में विकास कार्य लोकार्पित
राजपुरा (निस) : सरकारी प्राईमरी व मिडल स्कूल जमीतगढ में 29 लाख रूपये की ग्रांट से बने तीन स्मार्ट रूम, फर्नीचर व चारदीवारी, सरकारी स्कूल सोनेमाजरा में 15 लाख रूपये की लागत से बने स्मार्ट रूम व चारदीवारी, प्राइमरी स्कूल...
Advertisement
राजपुरा (निस) :
सरकारी प्राईमरी व मिडल स्कूल जमीतगढ में 29 लाख रूपये की ग्रांट से बने तीन स्मार्ट रूम, फर्नीचर व चारदीवारी, सरकारी स्कूल सोनेमाजरा में 15 लाख रूपये की लागत से बने स्मार्ट रूम व चारदीवारी, प्राइमरी स्कूल मंडोली में 17 लाख रूपये के लागत से बने दो स्मार्ट रूम लोगों को समर्पित किये गये। इस मौके पर समारोह में मुख्य मेहमान विधायक गुरलाल ने पंजाब सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम भी पेश किया। मुख्य अध्यापक राम गोपाल ने मुख्य मेहमान, विशेष मेहमानों सहित इलाके के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया।
Advertisement
Advertisement