‘अमेरिकी दबाव के बावजूद किसानों के हित में खड़े हैं मोदी’
पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने रविवार को किसानों समेत सभी हितधारकों से अपील की कि वे राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय हित में प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करें। यह अपील उन्होंने उस संदर्भ में की जब मोदी सरकार ने अमेरिका के दबाव के बावजूद भारतीय बाजारों में अमेरिकी कृषि उत्पादों को अनुमति देने से इनकार किया है। जाखड़ ने कहा कि अमेरिका खुद को वैश्विक नियंता समझता है और उसने भारत पर भारी शुल्क थोपे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए अमेरिकी मांग को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि जब दुनिया की बड़ी ताकतें अमेरिका के आगे झुक रही हैं, उस समय पीएम मोदी ने भारत के किसानों के पक्ष में मजबूत रुख रखा है। जाखड़ ने आग्रह किया कि वे इस समय प्रधानमंत्री के साथ खड़े हों ताकि वे और अधिक मजबूती से किसानों के अधिकारों की रक्षा कर सकें।