देशभक्त विवि. में जॉब फेयर, 379 छात्रों को मिली नौकरी
समराला, 29 मई (निस) देशभगत यूनिवर्सिटी गोबिंदगढ़ ने जिला रोजगार ब्यूरो, पटियाला और सरकारी आईटीआई (नाभा रोड), पटियाला के सहयोग से सरकारी आईटीआई पटियाला परिसर में अपना 70वां मेगा जॉब फेयर सफलतापूर्वक आयोजित किया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से 1,479 छात्रों...
समराला, 29 मई (निस)
देशभगत यूनिवर्सिटी गोबिंदगढ़ ने जिला रोजगार ब्यूरो, पटियाला और सरकारी आईटीआई (नाभा रोड), पटियाला के सहयोग से सरकारी आईटीआई पटियाला परिसर में अपना 70वां मेगा जॉब फेयर सफलतापूर्वक आयोजित किया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से 1,479 छात्रों और 47 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। स्वराज महिंद्रा, टेक महिंद्रा, फेडरल मोगुल, माधव ग्रुप, मिट्स हेल्थकेयर और कई अन्य प्रसिद्ध ब्रांडों जैसे शीर्ष उद्योग के नेताओं ने मेले में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिसमें इच्छुक उम्मीदवारों को नौकरी के ढेरों अवसर प्रदान किए गए। परिणामस्वरूप, 379 छात्रों को प्लेसमेंट मिला, जबकि 514 को आगे की भर्ती प्रक्रियाओं के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। जॉब फेयर का उद्घाटन देश भगत यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. हर्ष सदावर्ती ने किया, जिन्होंने उद्योग-अकादमिक संबंधों को मजबूत करने और रोजगार के अवसरों के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के लिए यूनिवर्सिटी की अटूट प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

