देश भगत यूनिवर्सिटी ने किया ‘स्पॉट एडमिशन ड्राइव कारवां-2025’ का आयोजन
प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
देश भगत यूनिवर्सिटी, गोबिंदगढ़ के कुलपति डॉ. हर्ष सदावर्ती ‘स्पॉट एडमिशन कारवां-2025’ के दौरान एक संस्था की प्रिंसिपल को सम्मानित करते हुए। -निस
Advertisement
समराला, 26 मई (निस)
देश भगत यूनिवर्सिटी (डीबीयू) की ओर से लुधियाना में अपनी स्पॉट एडमिशन ड्राइव ‘कारवां-2025’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. हर्ष सदावर्ती ने काउंसलिंग और एडमिशन टीम के साथ मिलकर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित लोगों से बातचीत की और छात्रों के करियर से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए। इस कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण सम्मान समारोह था, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को शिक्षा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी ने लुधियाना के मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए शाइनिंग स्टार अवार्ड्स भी प्रदान किए। डीबीयू की डिजिटल शिक्षा पहल के तहत कई पात्र छात्रों को मुफ्त टैबलेट भी दिए गए।
Advertisement
Advertisement