Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देश भगत यूनिवर्सिटी ने एआई पर कार्यशाला का आयोजन किया

समराला, 20 जून (निस) देश भगत विश्वविद्यालय गोबिंदगढ़ के इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी और कंप्यूटिंग संकाय ने व आज ‘ए आई का लाभ: कल के औजार में महारत हासिल करना’ शीर्षक से कार्यशाला का आयोजन किया। जिस का का उद्देश्य आधुनिक ए...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

समराला, 20 जून (निस)

देश भगत विश्वविद्यालय गोबिंदगढ़ के इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी और कंप्यूटिंग संकाय ने व आज ‘ए आई का लाभ: कल के औजार में महारत हासिल करना’ शीर्षक से कार्यशाला का आयोजन किया। जिस का का उद्देश्य आधुनिक ए आई औजारों के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना, संकाय सदस्यों और छात्रों के बीच नवाचार और डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था।कार्यशाला में डॉ ज़ोरा सिंह, चांसलर, डॉ तजिंदर कौर प्रो-चांसलर, डॉ हर्ष सदावर्ती वाइस चांसलर, प्रो वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, निदेशक, संकाय सदस्य और तकनीकी कर्मचारियों की उपस्थिति रही। 200 से अधिक प्रतिभागियों ने सत्र में भाग लिया।

Advertisement

डॉ ज़ोरा सिंह, चांसलर ने पहल की सराहना की और विभाग को भविष्य में ऐसे और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देशित किया, जिसमें ए आई साक्षरता और नवाचार-संचालित शिक्षा के महत्व पर जोर दिया गया। कुलपति डॉ. हर्ष सदावर्ती ने रोजमर्रा की जिंदगी में एआई की बढ़ती जरूरत और भूमिका पर प्रकाश डाला गया। उनकी टिप्पणियों ने दर्शकों को अपने दैनिक कार्य प्रक्रियाओं में एआई को अपनाने के लिए प्रेरित किया।विनोवेशन टेक्नोलॉजी के संसाधन व्यक्ति शुभम जसरोटिया ने चैट जीपीटी, गूगल जेमिनी, कैनवा एआई, ग्रामरली जीओ और अन्य जैसे उपकरणों को कवर करते हुए एक आकर्षक सत्र आयोजित किया।

Advertisement

दर्शकों को संचार, डिजाइन, कोडिंग, अकादमिक लेखन और डेटा संगठन जैसे क्षेत्रों में इन उपकरणों के व्यावहारिक उपयोग से परिचित कराया गया। इसके बाद एक व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र हुआ, जहाँ प्रतिभागियों ने उपकरणों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े और वास्तविक समय का अनुभव प्राप्त करने के लिए निर्देशित गतिविधियाँ कीं। कार्यक्रम का समापन उप निदेशक डॉ. खुशबू बंसल द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिन्होंने विश्वविद्यालय नेतृत्व, विनोवेशन की संसाधन टीम, आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को उनकी उत्साही भागीदारी के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Advertisement
×