देश भगत यूनिवर्सिटी-नीडोनॉमिक्स मूल्य विकास समझौता
देश भगत यूनिवर्सिटी, गोबिंदगढ़ के दक्षिण एशियाई अध्ययन केंद्र और प्रो. एम.एम. गोयल नीडोनॉमिक्स फाउंडेशन के बीच मूल्य-आधारित अनुसंधान, नैतिक शासन और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। नीडोनॉमिक्स, जिसे प्रो....
Advertisement
देश भगत यूनिवर्सिटी, गोबिंदगढ़ के दक्षिण एशियाई अध्ययन केंद्र और प्रो. एम.एम. गोयल नीडोनॉमिक्स फाउंडेशन के बीच मूल्य-आधारित अनुसंधान, नैतिक शासन और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। नीडोनॉमिक्स, जिसे प्रो. गोयल ने लोभ-आधारित ‘ग्रीडोनॉमिक्स’ के विकल्प के रूप में प्रतिपादित किया है, को शोध, शैक्षणिक आयोजनों और पाठ्यक्रम विकास में एकीकृत किया जाएगा।
एमओयू पर हस्ताक्षर प्रो-वाइस (अकादमिक) चांसलर प्रो. अमरजीत सिंह ने किए और इसे दक्षिण एशियाई अध्ययन केंद्र को वैश्विक पहचान और अंतरविषयी सहयोग की दिशा में एक रणनीतिक कदम बताया। प्रो. गोयल ने भरोसा जताया कि यह साझेदारी विश्वविद्यालय को नैतिक आर्थिक दृष्टिकोण की अनूठी पहचान दिलाएगी।
Advertisement
चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह और प्रो-चांसलर डॉ. तजिंदर कौर ने इसे सामाजिक-आर्थिक ढांचे की पुनःकल्पना का अहम मील का पत्थर कहा। पहल की समन्वयक डॉ. रेनू शर्मा के अनुसार, यह समझौता नैतिक अर्थशास्त्र, शैक्षणिक गहराई और समसामयिक चुनौतियों के व्यावहारिक समाधानों का अद्वितीय संगम है।
Advertisement