ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बाल भिक्षा रोकने को डिप्टी कमिश्नर ने संभाला मोर्चा

पटियाला जिले में बाल भिक्षा की समाप्ति के लिये डिप्टी कमिश्नर पटियाला डा. प्रीती यादव आज खुद टीम के साथ सड़कों पर उतरीं और अलग-अलग चौराहों के अलावा गुरुद्वारा दुख निवारन, माता श्री काली देवी मंदिर पहुंच कर बाहर का...
बाल भिक्षा रोकने के लिये जांच करतीं डिप्टी कमिश्नर पटियाला डा. प्रीती यादव व अन्य अधिकारी।
Advertisement

पटियाला जिले में बाल भिक्षा की समाप्ति के लिये डिप्टी कमिश्नर पटियाला डा. प्रीती यादव आज खुद टीम के साथ सड़कों पर उतरीं और अलग-अलग चौराहों के अलावा गुरुद्वारा दुख निवारन, माता श्री काली देवी मंदिर पहुंच कर बाहर का जायजा लिया। इस मौके पर 21 नम्बर फाटक के पुल से पहले लहिल चौक में ऐसे बच्चे मिले जिनके साथ दिव्यांग व्यक्ति ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं और इनकी माता की मौत हो चुकी है लेकिन वह अपने बच्चों से भीख नहीं मंगवाता। इसके बाद डिप्टी कमिश्नने उक्त व्यक्ति को रोज़गार उपलब्ध करवाने व इस को दोबारा बसाने के लिये सम्बधित विभाग को तुरंत कार्य करने के आदेश दिये। इसके इलावा श्री काली माता मंदिर में दो बच्चे बंसरी बेचते पाया गये। इसके बाद डिप्टी कमिशनर ने उक्त बच्चों के साथ बात की। डिप्टी कमीशनर ने चौराहों पर तैनात पीसीआर व ट्रैफिक पुलिस टीमों को भी आदेश दिये की कोई भी बच्चा भीख मांगता पाया जाये तो तुरंत उसको रोका जाये, और ऐसे बच्चों की सूचना जिला प्रोग्राम अफसर प्रदीप सिंह गिल व बाल सुरक्षा अफसर रूपवंत कौर को दें की जरूरत है। उन्होने लोगों से अपील की कि वह किसी बच्चे को भीख ना दे। बच्चों से भीख मंगवाने वाले बखशे नहीं जायेगें इस तरह के लोगों के साथ कानून अनुसार सख्त कार्यवाई की जायेगी। इस मौके पर एडीसी ईशा सिंगल व नवरीत कौर सेखों, एसडीएम मेजर (रिटायर्ड) हरजोैत कौर, जिला प्रोग्राम अधिकारी प्रदीप सिंह गिल, बाल सुरक्षा अधिकारी रूपवंत कौर, पुलिस इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह व मनप्रीत कौर तूर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement