डिप्टी कमिश्नर ने राजपुरा तहसील का किया निरीक्षण
डीसी पटियाला, डाॅ प्रीति यादव ने आज राजपुरा सब डिवीज़न के तहसील दफ्तर में अचानक दौरा कर तहसील व सब रजिस्ट्रार आफिस में प्रदान की जा रही प्रशासनिक सेवाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम राजपुरा अविकेश गुप्ता भी मौजूद थे।
इस मौके पर डीसी यादव ने तहसील दफ्तर में ईज़ी रजिस्ट्री के कार्य का जायजा लेने के बाद बताया कि तहसील में रजिस्ट्रियां करने का कार्य बहुत ही अच्छे ढंग से चल रहा है और किसी किस्म का कोई काम बकाया नहीं है। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश दिये कि लोगों को पारदर्शी व समयबद्ध सेवायें प्रदान करने में कोई ढील न करें। एसडीएम अविकेश गुप्ता ने डिप्टी कमिशनर को बताया कि तहसील दफ्तर में लोगों को जरूरी सभी सहूलियतें उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
गांव सैद खेड़ी में स्कूल, मनरेगा के कूड़ा प्रबंधन का लिया जायजा
डीसी प्रीति यादव ने आज राजपुरा सब डवीज़न के गांव सैदखेड़ी का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने गांव के सरकारी हाई स्कूल सहित अन्य मनरेगा व कूड़ा प्रबंधन का जायजा भी लिया। प्रीति यादव ने विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुये कहा कि विद्यार्थी जीवन में की मेहनत का परिणाम जरूर मिलता है। उन्होंने हैड मास्टर हरप्रीत सिंह व अध्यापकों की टीम की प्रशंसा की।