डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने रौंगला में बुज़ुर्गों संग मनाई ग्रीन दिवाली
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी पटियाला की अध्यक्ष एवं डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने गाँव रौंगला स्थित ओल्ड ऐज होम में बुज़ुर्गों के साथ ग्रीन दिवाली का पर्व मनाया। यह आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी और ओल्ड ऐज होम के संयुक्त...
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी पटियाला की अध्यक्ष एवं डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने गाँव रौंगला स्थित ओल्ड ऐज होम में बुज़ुर्गों के साथ ग्रीन दिवाली का पर्व मनाया। यह आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी और ओल्ड ऐज होम के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉ. यादव ने अपने हाथों से बुज़ुर्गों को दिवाली के उपहार भेंट किए, मिठाइयाँ बाँटी और उनके साथ समय बिताकर त्योहार की खुशियाँ साझा कीं। उन्होंने सभी बुज़ुर्गों को दिवाली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बुज़ुर्गों की सेवा करना समाज का नैतिक दायित्व है।
डिप्टी कमिश्नर ने ओल्ड ऐज होम में रह रहे लोगों की समस्याएँ और मांगें ध्यानपूर्वक सुनीं तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को राज्य सरकार की बुज़ुर्ग-कल्याण योजनाओं को सही ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन भविष्य में भी इस प्रकार के मानवीय प्रयासों को पूरा समर्थन देगा।
इस कार्यक्रम में संस्था संचालक लखविंदर सरीन, रेड क्रॉस सचिव डॉ. प्रतिपाल सिंह सिद्धू व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।