प्रिंसिपल के तबादले की मांग, विद्यार्थियों ने स्कूल पर जड़ा ताला
मानसा जिले के गांव भैणी बाघा में विद्यार्थियों और गांववालों ने सुबह ही स्कूल पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। गांववालों की मांग है कि स्कूल के नए बने प्रिंसिपल का तुरंत ट्रांसफर किया जाए क्योंकि इस प्रिंसिपल के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। गौरतलब है कि गांववालों और स्कूल के स्टूडेंट्स ने आज सुबह ही गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल भैणी बाघा के गेट पर विरोध प्रदर्शन करके स्कूल पर ताला लगा दिया है।
गांववालों की मांग है कि गांव के स्कूल में ट्रांसफर हुए प्रिंसिपल का तुरंत ट्रांसफर किया जाए क्योंकि इस प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि वे इस प्रिंसिपल को स्कूल में नहीं रहने देंगे। इस बीच, गांव के किसान संगठनों के नेताओं ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और कहा कि गांव भैणी बाघा के स्कूल में बहुत अच्छा डिसिप्लिन है लेकिन अब ट्रांसफर हुए प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। किसान नेता राम सिंह भैणी बाघा ने कहा कि उन्होंने इस प्रिंसिपल का ट्रांसफर करने के लिए डिपार्टमेंट से अपील भी की है और लिखित शिकायत भी की है। दूसरी ओर, डिप्टी डीईओ परमजीत सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों ,सरपंच और गांववालों ने प्रिंसिपल के ट्रांसफर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि आज सीनियर अधिकारियों को लिखित रिक्वेस्ट भेजी गई है और इलेक्शन कोड के बाद ट्रांसफर के लिए सरकार को भी लिखित रिक्वेस्ट भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी यह प्रिंसिपल स्कूल नहीं आएंगे और बच्चों से क्लास में आने की अपील की है।
