टैक्स ऑडिट रिटर्न की तारीख बढ़ाने की मांग
आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 16 सितंबर करने के बाद ऑडिट रिटर्न के लिए महज 14 दिन का समय मिलने से सीए वर्ग परेशानी महसूस कर रहा है। वहीं सीए के द्वारा टैक्स ऑडिट रिपोर्ट के लिए 30 नवंबर तक का समय मांगा जा रहा है। आज जिला बरनाला सीए ग्रुप, व्यापार मंडल, इंडस्ट्रियल चैंबर सहित मोबाइल यूनियन द्वारा इनकम टैक्स ऑफिसर ईटीओ नेहा जिंदल से मुलाकात कर केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जानकारी देते सीए निशांत सिंगला, सीए सुनील कुमार जिंदल ने बताया कि जब आयकर रिटर्न की आखिरी तारीख 31 जुलाई होती थी, तो ऑडिट रिटर्न की अंतिम तिथि 30 सितम्बर होती थी, लेकिन आयकर रिटर्न की तिथि 46 दिन बढ़ाने के बाद भी ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई गई। इसके कारण ऑडिट रिटर्न के लिए केवल 14 दिन बचेंगे, जबकि पहले 2 महीने का वक्त मिलता था।