मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव राजेवाल से एएस कॉलेज तक टूटी सड़क की मरम्मत कराने की मांग

भ्रष्टाचार विरोधी फ्रंट (रजि.) समराला की मासिक बैठक फ्रंट के संरक्षक कमांडेंट रछपाल सिंह और प्रधान अमरजीत सिंह बालियों की अगुवाई में ‘बागी भवन’ में हुई। बैठक में सबसे पहले कश्मीर के कुलगाम में शहीद हुए जवान मानूपुर निवासी प्रितपाल...
भ्रष्टाचार विरोधी फ्रंट समराला की बैठक में मौजूद पदाधिकारी और सदस्य। -निस
Advertisement

भ्रष्टाचार विरोधी फ्रंट (रजि.) समराला की मासिक बैठक फ्रंट के संरक्षक कमांडेंट रछपाल सिंह और प्रधान अमरजीत सिंह बालियों की अगुवाई में ‘बागी भवन’ में हुई।

बैठक में सबसे पहले कश्मीर के कुलगाम में शहीद हुए जवान मानूपुर निवासी प्रितपाल सिंह और बदीनपुर निवासी हरमिंदर सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Advertisement

बैठक में शहर की सड़कों की दयनीय हालत, पानी निकासी की समस्या के अलावा सड़कों के किनारे घूमते गुज्जरों के मवेशियों के झुंड से होने वाली परेशानियों पर विचार-विमर्श किया गया।

प्रधान अमरजीत सिंह बालियों ने कहा कि सड़कों की हालत खराब है, खास तौर पर खन्ना रोड जहां इंटरलॉक ईंटें लगी हैं, वहां गटरों के ढक्कन टूटने से बड़ा हादसा होने की आशंका जताई।

उन्होंने गांव राजेवाल से लेकर ए.एस. कॉलेज तक काफी टूटी हुई सड़क की जल्द मरम्मत कराने की भी मांग की, ताकि लोग चैन की सांस ले सकें।

उन्होंने समराला प्रशासन से भी अपील की कि इन दिनों बरसात के मौसम में वन विभाग और समाजसेवी संस्थाएं सड़कों के किनारे पौधे लगा रही हैं, लेकिन गुज्जरों के मवेशियों के झुंड इन पौधों को नष्ट कर रहे हैं।

इस समस्या के कारण पंजाब में पेड़ों की कमी एक बड़ी समस्या बन गई है।

इस संबंध में फ्रंट का एक प्रतिनिधिमंडल समराला प्रशासन और हलका विधायक से मुलाकात करेगा। बैठक में फ्रंट के सभी वॉलंटियर मौजूद थे। अंत में संरक्षक कमांडेंट रछपाल सिंह ने बैठक में शामिल सदस्यों का धन्यवाद किया।

Advertisement
Show comments