एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग, प्रदर्शन
राजपुरा (निस)
अबोहर में कथित पुलिस मुठभेड़ में मारे गए राजपुरा के गांव मर्दांपर निवासी जसप्रीत सिंह की मौत को लेकर तनाव गर्मा गया है। आज मिनी सचिवालय में जसप्रीत के परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग की। परिवार ने जसप्रीत का शव लेने से भी इनकार कर दिया है, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया है। जसप्रीत के परिवार का आरोप है कि यह एक फर्जी एनकाउंटर है। उनके अनुसार, पुलिस जसप्रीत को घर से घसीटते और मारते हुए ले गई थी और बाद में उसकी हत्या कर दी। जसप्रीत के भाई जगमीत सिंह ने भावुक होकर बताया, पुलिस वाले मेरे भाई को पीटते हुए ले गए! और फिर कहते हैं एनकाउंटर हुआ! गैंगस्टरों की टांगों में गोली मारी जाती है, लेकिन हमारा भाई गरीब था, तो उसे सीधा मौत के घाट उतार दिया।