आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, शव सड़क पर रखकर लगाया जाम
जमीन को लेकर दो पक्षों में चल रहा था विवाद
Advertisement
संगरूर, 15 जून (निस)पातड़ां के गांव भुंडथेह में जमीन विवाद में लगी आग में झुलसे व्यक्ति की पीजीआई में मौत हो गई। मामले में पुलिस द्वारा केस दर्ज किए जाने के बावजूद अभी तक कोई गिरफ्तारी न होने पर मृतक के परिजन व रिश्तेदार शव पातड़ां शहर के संगरूर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहीद भगत सिंह चौक पर रखकर धरना दे रहे हैं।
मृतक के बेटे जसकरण सिंह व मुख्तियार सिंह ने बताया कि उनके पिता सुखदेव सिंह व चाचा कुलविंदर सिंह के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसके चलते विपक्षी उनकी जमीन पर कब्जा करने आए थे, जब सुखदेव सिंह ने विरोध किया तो उस पर तेल डालकर आग लगा दी गई।
Advertisement
शुतराणा पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने मांग की कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती, तब तक वे धरना जारी रखेंगे। उधर, मौके पर पहुंचे शुतराणा थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Advertisement