हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
राजपुरा के सेहरा गांव में हुई खूनी झड़प में मारे गए कर्म सिंह के परिवार को न्याय दिलाने के लिए गांव के लोगों, किसान जत्थेबंदियों और राजनीतिक दलों ने खेड़ा गंडीया थाने का घेराव कर रोष प्रदर्शन की पूरी तैयारी...
Advertisement
राजपुरा के सेहरा गांव में हुई खूनी झड़प में मारे गए कर्म सिंह के परिवार को न्याय दिलाने के लिए गांव के लोगों, किसान जत्थेबंदियों और राजनीतिक दलों ने खेड़ा गंडीया थाने का घेराव कर रोष प्रदर्शन की पूरी तैयारी की थी। इसमें गांव निवासियों सहित कई राजनीतिक नेता, किसान नेता भी पहुंच गए पर थाना मुखी स्वर्ण सिंह ने उन्हें जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर प्रदर्शन को टलवा दिया। गांव वालों ने 14 तारीख तक का अल्टीमेटम देते हुये कहा कि अगर तब तक बाकी आरोपी नहीं पकड़े गए तो चक्का जाम किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने 9 आरोपियों में से सिर्फ एक को ही गिरफ्तार कर पाई है, जबकि बाकी खुलेआम घूम रहे हैं।
Advertisement
Advertisement