ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

राजपुरा से स्टेट व जिले के लिये डेलिगेट चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न

शिरोमणि अकाली दल के पुनर्गठन के लिये श्री अकाल तख्त साहब से दो दिसम्बर 2024 को हुये आदेश के तहत बनी भर्ती कमेटी मेंम्बरों की ओर से सभी विधानसभा इलाको में स्टेट व जिला डेलीगेट के चल रहे चुनाव के...
राजपुरा में चुने गये डेेलीगेट के साथ आब्जर्वर जत्थेदार इकबाल सिंह झूंदा, प्रेम सिंह चंदूमाजरा चरनजीत बराड़ व अन्य।-निस
Advertisement
शिरोमणि अकाली दल के पुनर्गठन के लिये श्री अकाल तख्त साहब से दो दिसम्बर 2024 को हुये आदेश के तहत बनी भर्ती कमेटी मेंम्बरों की ओर से सभी विधानसभा इलाको में स्टेट व जिला डेलीगेट के चल रहे चुनाव के तहत आज विधानसभा राजुपरा के लिये डेलीगेट मीटिंग हुई जिसकी प्रधानगी आब्जर्वर जत्थेदार इकबाल सिंह झूंदा ने की। राजपुरा इलाका से बने डेलीगेट में से चार का चुनाव स्टेट के लिये किया गया जबकि छह जिला जत्थेबंदी के लिये डेलीगेट चुने गये। इसके अलावा एक डेलीगेट को स्पेशल इनवाइटी के तौर पर चुना गया।

इस मौके पर जिला आब्जर्वर जत्थेदार इकबाल सिंह झूंदा ने कहा कि देश विदेश में बैठे पंजाबियों की नजर अब 11 अगस्त पर लगी हुई है। इस दिन इतिहास लिखा जायेगा ओर कौम,पंथ व पंजाब की तकदीर बदलती नजर आयेगी।

Advertisement

इस मौके पर मौजूद प्रो प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने मौजूद संगत का धन्यवाद किया।

 

 

 

Advertisement
Tags :
राजपुरा