मजीठिया की बैरक बदलने की याचिका पर फैसला सुरक्षित
आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की बैरक बदलने की याचिका पर अदालत ने आज फैसला सुरक्षित रख लिया। अब इस फैसले पर सुनवाई 28 अगस्त...
Advertisement
आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की बैरक बदलने की याचिका पर अदालत ने आज फैसला सुरक्षित रख लिया। अब इस फैसले पर सुनवाई 28 अगस्त को होगी। मजीठिया के वकील ने आरोप लगाया कि आज एक बार फिर सरकारी पक्ष के वकील कोर्ट को गुमराह कर 28 तारीख ले गए हैं। उन्होंने कहा कि मजीठिया के मौलिक अधिकारों को दबाया जा रहा है। उन्हें जो भी मिलने जाता है, उसे सुपरिंटेंडेंट का निर्देश न होने का बहाना कर मिलने नहीं दिया जाता। 28 अगस्त को ही मजीठिया का ज्यूडिशियल रिमांड खत्म हो रहा है।
Advertisement
Advertisement
×