मजीठिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, कल फिर सुनवाई
आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता व पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की जमानत याचिका पर सुनवाई को दोबारा आगे बढ़ा दिया गया है। उनकी जमानत याचिका पर आज सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकीलों में बहस हुई और उन्होंने अदालत में अपने-अपने तर्क रखे। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखते हुए मामले की अगली सुनवाई 1 अगस्त निर्धारित की है। इस संबंध में अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के वकील अर्षदीप कलेर का कहना है कि पंजाब सरकार मामले को लटकाने में जुटी हुई है। शिरोमणि अकाली दल के कानूनी सलाहकार एडवोकेट अर्षदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने केस की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए याचिका दायर की है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने दावों को साबित नहीं कर पा रही है। उल्लेखनीय है कि बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को विजिलेंस की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके घर अमृतसर से गिरफ्तार किया था। इस समय बिक्रमजीत सिंह मजीठिया नाभा जेल में बंद हैं।