कर्ज तले दबे किसान ने की आत्महत्या
संगरूर, 16 अप्रैल (निस) जिले के गांव खोखर कलां के किसान हजारा सिंह पुत्र तारा सिंह ने कर्ज और जमीन के लेनदेन से तंग आकर सुबह अपने घर के भूसे के खलिहान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के...
Advertisement
संगरूर, 16 अप्रैल (निस)
जिले के गांव खोखर कलां के किसान हजारा सिंह पुत्र तारा सिंह ने कर्ज और जमीन के लेनदेन से तंग आकर सुबह अपने घर के भूसे के खलिहान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई बिकर सिंह ने बताया कि उनके पिता तारा सिंह ने 15 साल पहले लहरागागा के एक व्यक्ति को साढ़े तीन एकड़ जमीन बेची थी और खरीदार ने वह जमीन भवानीगढ़ के एक व्यक्ति को बेच दी थी। वह व्यक्ति 2 कनाल से अधिक जमीन जोत रहा है, जिससे वह परेशान था। सुबह-सुबह उसने अपने घर के पुआल खलिहान में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उनके दो अविवाहित बेटे और एक विवाहित बेटी है। पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। सदर थाना प्रमुख इंस्पेक्टर रणबीर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर धारा 174 की कार्रवाई अमल में लाई गई है और इसकी जांच सहायक थानेदार जगसीर सिंह कर रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
×