पिकअप वैन हादसे में मरने वालों की संख्या 8 पहुंची, 19 को बचाया
लुधियाना जिले में रविवार रात मलौद गाँव से कुछ दूरी पर जगेड़ा पुल के निकट एक पिकअप वैन (पीबी 5एएन 5072) के सरहिंद नहर में गिरने से मरने वालों की संख्या 8 पहुंच गयी है।
कल हादसे में 6 शवों को बाहर निकाला गया था। पुलिस से उपलब्ध जानकारी अनुसार कमलजीत कौर के शव को गत् देर रात जब गोताखोर नें नहर से बाहर निकाला तो उसने अपने एक साल के बेटे को गले से चिपकाया हुआ था बाद में उस भी मृत घोषित कर दिया गया था। दुर्घटना से मलेरकोटला ज़िले के संदोड़ थाना के मनकवाल गांव में शोक की लहर दौड़ गई है क्योंकि सभी पीड़ित इसी गाँव के हैं। वहीं जानकारी के अनुसार 19 श्रद्धालुओं को बचा लिया गया है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में माता नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन करवाकर पिकअप वैन लौट रही थी। लुधियाना जिले में रविवार रात मलौद गाँव के पास जगेड़ा पुल के पास रात करीब साढ़े दस बजे पिकअप का चालक नहर किनारे जा रहे एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। एसएसपी डॉ. ज्योति यादव ने बताया कि हादसे की सूचना रात करीब 9:45 बजे मिली। घायल श्रद्धालुओं को लुधियाना, खन्ना और अहमदगढ़ मंडी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
डीसी लुधियाना हिमांशु जैन और एसएसपी खन्ना डॉ. ज्योति यादव के नेतृत्व में राहत एवं बचाव अभियान के दौरान, दावा किया गया था कि 19 यात्रियों को बचा लिया गया।