पंजाबी एक्टर अदनान अली पर जानलेवा हमला
संगरूर (निस) : पंजाबी मॉडल-एक्टर अदनान अली खान पर मलेरकोटला में धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में अदनान अली खान का कान कट गया, उनके सिर पर भी चोटें आयी हैं। इसका खुलासा उन्होंने खुद सोशल...
Advertisement
संगरूर (निस) : पंजाबी मॉडल-एक्टर अदनान अली खान पर मलेरकोटला में धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में अदनान अली खान का कान कट गया, उनके सिर पर भी चोटें आयी हैं। इसका खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद और कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले को लेकर डीएसपी गुरदेव सिंह ने कहा कि झगड़े में नईम राणा, सारिक राणा, मुहम्मद अदरीस उर्फ डीसी, शमसाद राणा निवासी को नामजद किया गया है। डीएसपी गुरदेव सिंह और थाना सिटी-1 के मुखी सुरिंदर सिंह भल्ला ने बताया कि स्थानीय सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान घायल हुए मुहम्मद उमान उर्फ लल्ला के बयान भी ले लिए गए हैं।
Advertisement
Advertisement
×

