मनरेगा भवन में युवक का शव मिला
संगरूर के गांव रामपुरा जवाहरवाला के मनरेगा भवन में युवक का शव मिला। बताया जा रहा है कि युवक के शव के पास एक सिरिंज पड़ी थी। लोग जहां युवक की मौत नशे की ओवरडोज से होने की बात...
Advertisement
Advertisement
संगरूर के गांव रामपुरा जवाहरवाला के मनरेगा भवन में युवक का शव मिला। बताया जा रहा है कि युवक के शव के पास एक सिरिंज पड़ी थी। लोग जहां युवक की मौत नशे की ओवरडोज से होने की बात कह रहे हैं, वहीं परिजनों ने इस बात को खारिज करते हुए युवक को नशे का इंजेक्शन देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव निवासी मेजर सिंह ने बताया कि उसका 25 वर्षीय बेटा बीर दविंदर सिंह 17 अक्तूबर को घर से चला गया था। जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। 21 अक्तूबर को सूचना मिली कि गांव के ही मनरेगा भवन में युवक का शव पड़ा है। उन्होंने मौके पर जाकर जांच की तो मृतक उनका बेटा बीर दविंदर सिंह था। शव के पास एक नशे की सिरिंज मिली, लेकिन उनके बेटे ने कभी सफेद या कोई अन्य नशा नहीं किया था।
Advertisement